मेरठ - भारत सरकार के द्वारा प्रस्तावित विश्व जनसंख्या दिवस पखवाडा ११ पखवाडा आज से ३१ जुलाई तक मनाया जाएगा। इस दौरान परिवार नियोजन शिविर का आयोजन शहर व देहात में किया जाएगा। इसको को लेकर बुधवार को डीएम कार्यालय में जिलाधिकारी की अध्यक्षता मेंआयोजित बैठक में अंतिम रूप दियाा गया। बैठक में सीएमओ डा राजकुमार समेत अन्य अधिकारियां मौजूद रहे।परिवार नियोजन नोडल अधिकारी डा पूजा शर्मा ने बताया विश्व में बढती जनसख्यां को दष्टिïगत जनसमुदाय की बढती जनसंख्या के दुष्परिणामों से अवगत कराने के उददेश्य से प्रति वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को यूनडीपी द्वारा 1989में प्रथम बार मनाया गया था। उन्होंने बताया इस दिवस पर समुदाय को अधिक प्रजजन के दुष्परिणाम कं संबध में जागरूक किया जाता है। कम समय मे बार-बार गर्भधारण करना महिला के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पडता है। यह मात् म्त्यु ओर शिशु म्त्यु दर का प्रमुख कारण भी है। उन्होनें बताया विश्व जनसख्या पखवाडा ३१ जुलाइ्र तक मनाया जाएगा । इस दौरान शहर व देहात में शिविरों को आयोजन किया जाएगा। पखवाडे का मुख्य उदेदश्य महिलाओ को पुरूषों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करना है। उन्होंंने बताया विभाग की ओर से चलाये जा रहे परिवार नियोजन अभियान में विभाग को काफी सफलता मिल रही है। उन्होंने बताया पिछले वित्तीय वर्ष मे 321 पुरूष व 4215 महिलाओं ने नसबंदी करायी थी। उन्होंने बताया इस वित्तीय वर्ष में पुरूषों में परिवार नियोजन के प्रति जागरूक्ता बढी है।
इन स्थानों पर लेगेगे कैंप
जिले में विश्व जनसंख्या पखवाडे केअन्र्तगत आगामी 12-19-26जुलाई सीएचसी दौराला 15-22-29 जुलाई सीएचसी सरधना 22 जुलाई को भूडबराल 23 जुलार्ईं पांचली खुर्द,18 जुलाई सरूरपुर 17-31 खरखौदा,16 जुलाई सीएचसी परीक्षितगढ 13-27 जुलाई को माछरा, 20जुलाईको रोहटा,24 केा भावनपुर, 30 को मवाना 25जुलाईके हस्तिनापुर मेंआयोजित किये जाएगा।
नसबंदी से ये मिलता है लाभ
परिवार नियोजन अपने वाले लोगों के लिये सरकार की ओर से प्रयास किये जा रहे है। पुरूष नसबंदी के लिये लाभार्थी को ३ हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। महिला नसबंदी के लिये लाभार्र्थाी को दो हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। वहीं प्रसव के पश्चात नसबंदी के लिये महिला लाभार्थी को ३ हजार रूपये दियश्े जाते है। अस्थायी विधियों में प्रसव पश्चात आईयूसीडी एवं गर्भपात उपरांत आईयूसीडी जिसका सरल भाषा में कॉपर -टी कहा जाता है के लिये लाभार्थी को ३०० रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
Attachments area