अब निजी अस्पतालों में भी बनेंगे गोल्डन कार्ड सीएमओ ने दिए आयुष्मान हेल्प डेस्क को सक्रिय करने के आदेश शहर के 32 निजी अस्पतालों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड

मेरठ। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बनवाने में अब और सहूलियत होगी। अब यह कार्ड निजी अस्पतालों में आयुष्मान हेल्प डेस्क पर भी बनेंगे। आयुष्मान भारत योजना में शामिल जनपद के सभी 32 निजी अस्पतालों को आयुष्मान हेल्प डेस्क को सक्रिय करने के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजकुमार ने दिये हैं। यह निर्णय लाभार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है।
आयुष्मान भारत योजना की नोडल अधिकारी डा. पूजा शर्मा ने बताया कि जनपद में योजना के 74,830 लाभार्थी परिवार हैं। इनमें से 4274 लाभार्थियों को नि:शुल्क उपचार मिला है। योजना के तहत लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज मिलता है। बीमार होने की स्थिति में लाभार्थी परिवार के सदस्य सरकारी अस्पतालों के अलावा योजना से संबद्ध निजी अस्पतालों में भी उपचार करा सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी परिवार के हर सदस्य का गोल्डन कार्ड होना जरूरी है। नोडल अधिकारी ने बताया कि अब तक 38 हजार से अधिक गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं। जनपद के जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, मेडिकल कालेज, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी व पीएससी में गोल्डन कार्ड बनाने का काम चल रहा है। सरकारी अस्पतालों में गोल्डन कार्ड बनवाने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सीएमओ ने योजना से संबद्ध सभी 32 निजी अस्पतालों में बनी आयुष्मान हेल्प डेस्क को सक्रिय करते हुए वहां भी गोल्डन कार्ड बनाए जाने के आदेश दिए हैं। नोडल अधिकारी ने बताया कि जनपद में करीब 2.75 लाख गोल्डन कार्ड बनाए जाने हैं।
यहां बनाये जाएंगे गोल्डन कार्ड
छत्रपति शिवाजी सुभारती हॉस्पिटल,लोकप्रिय होस्पिटल,सीएफएस नेत्रालय,यशलोक हॉस्पिटल,विजन केयर आई एंड लेजर सेंटर,संतोष हॉस्पिटल, के एमसी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, प्रकाश आई हॉस्पिटल एंड लेजर सेंटर,आईआईएमटी लाइफ लाइन हॉस्पिटल,अजय हॉस्पिटल, जेपी हेल्थकेयर हॉस्पिटल,आंनद हॉस्पिटल, विनायक आई एंड मैटरनिटी हॉस्पिटल,देवश्रीहस्पिटल,अपसनोवा होस्पिटल, सर्वोदय हॉस्पिटल,मिमेन्स हॉस्पिटल,एसएम हॉस्पिटल,एमएसवाई मेडिकल कालेज, डा सौरभ हॉस्पिटल,सिद्धिविनायक,रीटा हॉस्पिटल, सिरोही हॉस्पिटल,वैलनटिस कैंसर हॉस्पिटल, वर्धमान हॉस्पिटल,देवकी नंदन ए साई हॉस्पिटल, लक्ष्य हेल्थ केयर सेंटर,जगदंबा एवं मेरठ आर्थोपैडिक एंड रिसर्च सेंटर में यह सुविधा मिलेगी।