अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवारों में हुई एक की मौत

फतेहपुर, बाराबंकी। थाना क्षेत्र बड्डूपुर अन्तर्गत बुधवार शाम को शारदा नहर  रमपुरवा गाँव के  पास अपनी बाइक से दो व्यक्ति जा रहे थे कि  अज्ञात वाहन  के टक्कर मार देने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत  हो गई, एक की हालत नाजुक बताई जा रही है । 
मालूम हो कि बड्डूपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम टड़वा गदमानपुर निवासी सुनील रावत 35 पुत्र मुनेश्वर रावत व धनीराम पुत्र हुसैनी दोनो व्यक्ति बाइक हीरो स्प्लेण्डर यूपी 41 क्यू 5309 से शारदा नहर पर अपने काम से जा रहे थे कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के टक्कर मार देने से दोनो व्यक्ति  गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिसमें बाइक चला रहे सुनील रावत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । व पीछे बैठा धनीराम गम्भीर रूप से घायल हो गया। खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस व परिजनों द्वारा घायल को 108 की मदद् से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुर उपचार के लाया गया । जहाँ  घायल की हालत गम्भीर होने के कारण प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल भेजा गया । वहीं घटनास्थल पर पुलिस द्वारा बाइक सवार मृतक का शव कब्जे में लेकर पी एम के लिये भेजा गया।