सैदनपुर, बाराबंकी। थाना सफदरगंज क्षेत्र के परसा गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु उसे जिला मुख्यालय भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार बदोसराय सफदरगंज मार्ग पर थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम मीरापुर निवासी रणजीत और उसका साथी रजनीश बाइक से सफदरगंज जा रहे थे कि सामने से आ रही अज्ञात कार से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें रणजीत की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसका दूसरा साथी रजनीश बुरी तरह से घायल हो गया जिसे गंभीर हालत में सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सफदरगंज विवेक सिंह ने बताया कि यह हादसा बीती देर का है। शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा जा चुका है वही उसके दूसरे साथी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत