बाराबंकी। बीते काफी दिनों से राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान में एक संविदा कर्मी द्वारा टीवी रोगी को प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाने वाली रु500 की धनराशि में गबन को लेकर के और मिलीभगत के जरिए सरकारी धन हड़प करने को लेकर के मामला संज्ञान में आने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर इसकी जांच की गई।
जांच करने के बाद जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा कोतवाली पुलिस बाराबंकी को तहरीर देकर के संविदा कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके शासकीय धन का गबन करने की एफ आईआर दर्ज कराई गई । तहरीर के अनुसार जिला क्षय रोग अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि क्षय रोगियों को पोषण योजना के अंतर्गत 1 अप्रैल 2018 से रु500 प्रति माह की दर से संपूर्ण उपचार के दौरान दिए जाने का सरकार द्वारा आदेश जारी किया जाने पर आदेश जारी होने के बाद संविदा कर्मी के रूप में वीरेंद्र कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुंघटर जनपद बाराबंकी द्वारा कई मरीजों का पैसा लाभार्थी के स्थान पर अपने और अपने मातहत कई लोगों के खाते में भेज कर के भुगतान करा दिया गया जिस के संबंध में जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा संविदा कर्मी से 3 दिन में जवाब मांगा गया था जिसमें स्पष्टीकरण विरेंद्र कुमार द्वारा अपने ऊपर लगाए गए आरोपों के स्वीकार किया गया और 15 दिन की गई वीरेन्द्र कुमार द्वारा करीब रु230000 की रकम कई खेप में दी गई और रु5000 की धनराशि माधुरी शुक्ला फतेहपुर के खाते में भेजा गया था। इस मामले को लेकर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी अवगत कराया गया था। मामले से अवगत कराने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा संविदा कर्मी वीरेंद्र कुमार पुत्र रामचरण निवासी ग्राम पोस्ट बढिडीह थाना घुँघटर तहसील फतेहपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। कोतवाल बाराबंकी ने बताया की तहरीर मिल गई है सरकारी धन धन के गबन को लेकर के मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश जारी है।
अनियमित भुगतान को लेकर संविदा कर्मी के खिलाफ हुई शिकायत मुकदमा दर्ज कराने के लिए विभागीय चिकित्सक ने दी तहरीर