बालिकाओं को विषम परिस्थितियों में आपातकालीन हेल्पलाइन नम्बरों, चाइल्ड लाइन 1098, 181, 1090, डायल 100 पर फोन कर मदद लेने की जानकारी दी गई।

बाराबंकी। गुरूवार को बालिका सुरक्षा जागरुकता जुलाई अभियान के तहत
जनपद इण्टर कालेज हरख व राजकीय बालिका इण्टर कालेज जैदपुर में छात्राओं
को अपनी सुरक्षा के लिये जानकारी हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसके तहत विद्यालय में शिकायत पेटिका लगाने हेतु प्रेरित किया गया।
बालिकाओं को विषम परिस्थितियों में आपातकालीन हेल्पलाइन नम्बरों, चाइल्ड
लाइन 1098, 181, 1090, डायल 100 पर फोन कर मदद लेने की जानकारी दी गई।
बालश्रम, बाल विवाह, साइबर क्राइम, बाल तस्करी, लैगिंग अपराध के बारे में
चाइल्ड लाइन द्वारा बालिकाओं को जागरूक किया गया। चाइल्ड लाइन 24 घण्टे
आपातकालीन सेवा है। इस सेवा का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी का स्वागत कर ऐसे क्रार्यक्रमों को
करने की सराहना की और सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उपस्थित छात्राओं
को टोल फ्री नम्बरों से मदद् लेने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में थाना
जैदपुर के एसआई धर्मेन्द्र कुमार यादव, नई पहल से शबा फातिमा, महिला
कल्याण विभाग से पूजा जायसवाल, 181 से रेनू मसीह के अलावा चाइल्ड लाइन
1098 से टीम सदस्य जियालाल, अवधेष कुमार, जीनत बेबी, मनीष सिंह, अनिल
यादव, विपिन कुमार, विकास वर्मा, राजवती, नीलम सिंह ने बच्चों को सुरक्षा
के टिप्स देते हुए टोल फ्री नम्बर के प्रति जागरुक किया।