सिद्धौर, बाराबंकी। हल्की बरसात होने व हवा चलते ही विद्युत उपकेंद्र सूरजपुर देवीगंज के अंतर्गत आने वाले गांव की बत्ती गुल हो जाती है। सूचना देने पर भी विभागीय कर्मी कई दिनों तक फाल्ट ठीक नहीं करते। शिकायतो पर अधिकारी कोई ध्यान नही देते है।
विद्युत उपकेंद्र सूरजपुर के अंतर्गत आने वाले गांव की विद्युत आपूर्ति इन दिनो राम भरोसे चल रही है लाइन के दशको पुराने जर्जर तारों को न बदलवाने का कार्य के अभाव में हल्की सी बरसात होने पर भी लाइन नहीं चल पाती है। जिससे दर्जनों गांव की बत्ती गुल हो जाती है। शिकायत करने पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। अगर कोई मौके पर आया भी तो उसे फाल्ट ही ढूंढे नहीं मिलती है। ऐसे में कई दिन बीत जाते हैं एक ऐसा ही मामला जरौली गांव में देखने को मिल है।यहां लोकल फाल्ट के चलते एक मोहल्ले में पिछले 6 दिनों से बिजली नहीं है संविदा कर्मी मनोहर को सूचना दी गई लेकिन वह आज तक मौके पर नहीं गया। उपभोक्ताओ ने जेई से इसकी शिकायत की, फिर भी उक्त संविदा कर्मी फाल्ट दुरुस्त करने नहीं गया पूरे मोहल्ले की बत्ती गुल है। इस संविदाकर्मी को भी कई बार सूचना दी गई। वह गांव आया भी लेकिन इस फाल्ट को ठीक नही किया। उपभोक्ताओ का आरोप है कि फोन करने पर जेई पूरी समस्या नही सुनते काल डिसकनेक्ट कर देते है। जिससे ग्रामीण परेशान हैं।
भीषण गर्मी में बिजली खेल रही आंख मिचैली, लोग परेशान, विभाग मस्त