बिजली विभाग की अनियमितताओं पर भाकियू ने दिया अल्टिमेटम

रामसनेहीघाट, बाराबकी। भा.कि.यू. के राष्ट्रीय महा सचिव ने मध्यांचल विद्युत वितरण खंड द्वारा की जा रही अनियमितताओं को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को 17 जुलाई को विभिन्न समस्याओं को लेकर कि आगामी 27 जुलाई को विद्युत वितरण खंड रामसनेहीघाट कार्यालय के गेट पर आमरण अनशन करने का अल्टीमेटम देते हुए ज्ञापन दिया।ं 
 जिसमें नलकूप कनेक्शन मे समान दूरी का स्टीमेट में अंतर किया जाना इनके भ्रष्टाचार ता का प्रमाण है , विद्युत वितरण केंद्र दुल्हादेपुर रामसनेहीघाट द्वारा किसानों को दी जा रही बिजली सप्लाई कोई भी ऐसा घंटा नहीं जिसमें दो तीन बार सप्लाई बाधित ना हो , सिंचाई हेतु नलकूप के बिजली विद्युत विभाग उप केंद्र रामसनेहीघाट दुल्हादे पुर से अधिकतर रात में की जाती है जिससे खेती का काम बाधित होता है तथा दिन में अक्सर बिजली कटौती की जाती है। 
 ग्राम बड़ेला नारायणपुर की सप्लाई जैदपुर फीडर से होती थी अपनी मनमानी के चलते कोटवा सड़क फीडर से जोड़ दिया गया है,लाइन में कहीं भी फाल्ट या खराबी होने पर विद्युत विभाग के कर्मचारी बिना पैसे के कहीं भी कार्य करने नहीं जाते हैं जिससे आए दिन यह समस्या बनी रहती है ,कोटवा सड़क का जो नया फीडर व लाइन बनाई गई है उसमें ठेकेदार द्वारा कुछ दूरी से पुरानी लाइन से जोड़ दिया गया है जिससे आए दिन विद्युत बाधित रहती है तथा स्टीमेट निकालकर लाइनमैन व संबंधित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जाने की मांग किया हैं।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image