चयन बोर्ड पर होगा महाआंदोलन

प्रयागराज-मंफोर्डगंज  में एलटी समर्थक मोर्चा के बैनर तले प्रतियोगी छात्र- छात्राओं ने मीटिंग की तथा लोक सेवा आयोग पर कल होने वाले महान दोलन की रणनीति तैयार की! 29 जुलाई को होने वाले आंदोलन में भिन्न-भिन्न जनपदों से प्रतियोगी छात्र छात्राएं प्रयागराज आ रहे हैं इसमें अंकिता त्यागी -मेरठ ,शिव कांत शर्मा- आगरा, दिलीप कुमार- हमीरपुर, सिकंदर- बुलंदशहर, साहिब्दीन- फैजाबाद ,नूरजहां- सहारनपुर, दीपचंद यादव- कुशीनगर, हरकेश शर्मा - मथुरा आदि सैकड़ों छात्र-छात्राएं बाहर से आ रहे हैं! इस अवसर पर मोर्चा संयोजक विकी खान का कहना था, कि कल लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष से निम्न बिंदुओं पर वार्ता की जाएगी- 1- अब सभी विषयों का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाए 2- सभी विषयों के सत्यापन की तिथि एक साथ घोषित की  जाए! मोर्चा अध्यक्ष शेर सिंह का कहना था कि 29 जुलाई को होने वाले आंदोलन अब तक का सबसे वृहद आंदोलन होगा! मोर्चा प्रतिनिधि अनिल उपाध्याय का कहना था कि अध्यक्ष प्रभात कुमार से वार्ता के दौरान  यह निवेदन किया जाएगा कि अध्यक्ष महोदय अपने लेटर पैड पर एक पत्र लिखकर शीघ्र जांच किए जाने का अनुरोध करें ! इस अवसर पर रोहित सिंह, मनीष,  मनोज वर्मा , आलोक सिंह चंदेल प्रदीप सिंह अभिलाषा अपर्णा रेखा यादव अनुज्ञा द्विवेदी आदि अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।