एबीवीपी ने मनाया 71वां स्थापना दिवस

रामसनेहीघाट बाराबकी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 71वे स्थापना दिवस पर रामसनेहीघाट ईकाई द्वारा आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर के मनाया गया। जिस में प्राथमिक विद्यालय सुमेरगंज में बच्चों को कॉपी व पेंसिल का वितरण किया गया। 
जिस के पूर्व कार्यकर्ता रहे सुरेन्द्र कौशल व पंकज यादव उपस्थित रहे, फिर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सुमेरगंज में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आर एस एस जिला प्रचारक  इंद्रपाल व नगर प्रचारक भास्कर, जिला प्रचार प्रमुख विवेक पांडेय, प्रधानाचार्य प्रदीप पाण्डे, व सुंदर लाल मिश्रा व नगर अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पाठक, पूर्व कार्यकर्ता निर्मल कुमार वैश्य, पिन्टू सोनी, मधुकर तिवारी ,आदर्श तिवारी उपस्थित रहे। उसके उपरांत तहसील परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला, तहसीलदार तपन कुमार मिश्रा, लेखपाल दुख हरन सिंह, रामसनेहीघाट के कार्यकर्ता आदित्य, नीलेश, गोलू , रविकांत , अम्बिकेश, अभिषेक, अनुज, मोहित, वरुण, जयशव, शशिकांत, हर्ष पटेल व नगर मंत्री प्रभात अवस्थी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image