एसडीएम ने विद्यालयों का किया स्थलीय निरीक्षण

रामसनेहीघाट बाराबंकी। स्थानीय तहसील उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला में आज बनीकोडर शिक्षा के क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें विकास खंड बनीकोडर के पंचायत बनीकोडर स्थित प्राथमिक विद्यालय ठठरहा जहां पर परिसर के अंदर से विद्युत लाइन निकली हुई है वही नीम का पेड़ जो विद्युत लाइन में टच होने की संभावना को देखते हुए उसकी तत्काल सुरक्षित कराते हुए विद्युत विभाग को सख्त निर्देश दिया है कि विद्यालय के अंदर से निकली हुई लाइन तत्काल यथावत व्यवस्था के तहत व्यवस्था को सुरक्षित किया जाए ताकि आने वाले भविष्य में घटना ना घटे इसी क्रम में शिक्षा का आकलन करते हुए बच्चों से पहाड़ा इत्यादि पूछा गया जिस पर बच्चे कुछ भी बता पाने में सफल नहीं रहे जिस पर अध्यापकों को कड़ी फटकार लगाई गई की शिक्षा क्षेत्र में अध्यापक ध्यान नहीं दे रहे हैं भविष्य में कार्रवाई जरूर संभव है वही लकड़िया स्थित प्राथमिक विद्यालय की व्यवस्था देख कर उपजिलाधिकारी संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि यहां के अध्यापकों द्वारा बच्चों को सभी प्रकार की व्यवस्था से बच्चों को संगठित कर रखा गया है तथा पूछे जाने पर गिनती पहाड़ा आदि बच्चों ने बताया जिससे श्री शुक्ला ने अध्यापकों को इसके लिए बहुत ही अच्छी व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया और कहा भविष्य में ऐसी व्यवस्था की इन भावी नागरिकों के लिए आवश्यक है यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहे।