गौआश्रय में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, दो गौवंशीयों की फिर हुई मौत

सिद्धौर बाराबंकी।अव्यवस्थाओं के बीच खुले आसमान तले सरसा गौशाला केंद्र में रह रहे पशुओं में शनिवार को फिर 2 पशु की मौत हो गई। 
जानकारी के अनुसार  सिद्धौर ब्लाक के सरसा गौशाला में बंद पशुओं में लगभग 8 पशुओं की इससे पहले भी मौत हो चुकी हैं, के क्रम में शनिवार को फिर दो ने दम तोड़ दिया। गौशाला में हो रही पशुओं की दुर्गत और मौत का कारण व्याप्त अव्यवस्था  मानी जा रही है। गौशाला में कैद पशुओं के न तो खाने पीने का सही इंतजाम हो पा रहा है, और न ही उनकी समुचित देखभाल हो पा रही है जिसकी वजह से बिगड़ता पशुओं का स्वास्थ्य उनकी मौत का कारण बन रहा है। बात यदि अव्यवस्थाओं की करें तो  पशुओं के खाने के लिए चारे की समुचित व्यवस्था नहीं है। वही पर मौजूद कर्मियों ने बताया की तीन दिन हो ग्रे है यहां जानवरों के खाने के लिए भूसा तक की व्यवस्था नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पशुओं के देखभाल में बरती जा रही लापरवाही पशुओं की दुर्दशा कारण माना जा रहा है। इतना ही नहीं गौशाला में चरही की व्यवस्था ना होने से इकट्ठा लगाए जाने वाले भूसे के ढेर पर पशुओं का झुंड बटुर कर सूखा चारा भूसा खाते, वही आवश्यकता मुताबिक चारे की पूर्ति ना हो पाने के कारण बेजुबान पशुओं को भूखे पेट भी रहने को मजबूर होना पड़ रहा है, जैसा कि हालात बयां कर रहे हैं। कुल मिलाकर गौशाला में कैद पशुओं की दुरदशा देख हर किसी को तरस आता दिखाई दे रहा है। गौशाला में व्याप्त अव्यवस्थाओं के चलते जिम्मेदार मौन साधे बैठे हुए है। जिसके कारण पशुओं के बिगड़े हालात स्वयं बयां कर रहे हैं।