केसरगंज सिद्धौर मार्ग पर बाईक की टक्कर से एक महिला दो पुरुष बुरी तरह से जख्मी हो गए।

सिद्धौर बाराबंकी। केसरगंज सिद्धौर मार्ग पर बाईक की टक्कर से एक महिला दो पुरुष बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिन्हें उपचार के लिए  एंबुलेंस से सीएचसी सिद्धौर लाया गया।जहाँ हालत गंभीर होने के चलते एक महिला एक पुरुष को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया जबकि एक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिद्धौर में चल रहा है। 
        थाना कोठी क्षेत्र के प्रियांशु पुत्र बचई अपने घर से चचेरे भाई दीपू पुत्र हौसिला के साथ मोटरसाइकिल से सिद्धौर आ रहे थे। कि अरूई सिद्धौर के बीच नाले के पास कोठी थाना क्षेत्र के हुसैनपुर निवासी जालिम की पत्नी फुलझारा अपने 12 वर्षीय पुत्र नवमी लाल के साथ पैदल सिद्धौर कस्बा आ रही थी। कि कैसरगंज की ओर से आरहे  बाईक सवार ने पीछे से  ठोकर मार दी। जिससे महिला सडक पर जा गिरी और दोनों बाईक सवार भी जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों  ने घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस को दी।  मौके पर पहुची एंबुलेस ने घायलों को सीएचसी सिद्धौर पहुचाया। जहाँ  प्रियांशु व फुलझारा की हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने जिला अस्पताल  रिफर कर कर दिया।जबकि दीपू का इलाज सीएचसी सिद्धौर पर चल रहा है।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image