रामनगर, बाराबंकी। ट्रेन में मिली ।। मंगलवार पूर्वोत्तर रेलवे बुढ़वल जक्शन से होकर जाने वाली गोंडा सीतापुर पैसेंजर ट्रेन संख्या 55033 जब बुढ़वल स्टेशन पहुँची चेकिंग के दौरान बुढ़वल आर पी एफ निरीक्षक रामप्रताप सिंह व कॉन्सटेबल दौलत राम द्वारा महिलाओं बोगी में चेकिंग के दौरान एक 8 वर्ष की मूकबधिर बालिका ट्रेन के डिब्बे में बुढ़वल सुरक्षा बल को बैठी मिली डिब्बे में अन्य कोई पैसेन्जर भी नही मौजूद था। आर पी एफ निरीक्षक रामप्रताप ने बच्ची से पूक्षताक्ष करने का काफी प्रयास किया ।लेकिन मूकबधिर होने के चलते 8 वर्षिय बालिका कुछ जानकारी नही दे सकी । यात्रियों से जानकारी करने के साथ साथ स्टेशन मास्टर से लव्ड स्पीकर से एलवन्स करवाने के बाद भी बच्ची के परिजनों के बारे में कोई आर पी फ बुढ़वल को कोई पता नही चल पाया । आर पी एफ ने रेलवे सुरक्षा हेल्पलाइन 1098 के माध्यम से चाइल्ड लाइन बाराबंकी को सूचना दी लेकिन चाइल्ड लाइन द्वारा असमर्थता जताने पर रामप्रताप पोस्ट कमांडर आर पी एफ बुढ़वल ने अपने हमराहियों के साथ बालिका को चाइल्ड बाराबंकी के शिपुर्दगी में दी ।
लावारिश बच्ची को आरपीएफ बुढ़वल पुलिस ने किया चाईल्ड लाईन के हवाले