मवेशियों के भरण पोषण के लिए पशु आश्रय स्थल पर बेहतर व्यवस्था के लिए जिला पंचायत परिसर स्थित बैंक आॅफ इण्डिया के खाता संख्या 751810110009228

जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह ने छुट्टा मवेशियों के भरण पोषण के लिए व्यापारियों, उद्यमियों, से मवेशियों के भरण पोषण के लिए पशु आश्रय स्थल पर बेहतर व्यवस्था के लिए जिला पंचायत परिसर स्थित बैंक आॅफ इण्डिया के खाता संख्या 751810110009228 में मदद की राशि जमा करने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि अब तक 4500 छुट्टा मवेशी आश्रय स्थल पहुंचाए जा चुके है। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से चारा दान अभियान चलाकर मदद करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि गो आश्रय स्थल बनाने के लिए जगह की कमी नहीं है। अब तक केवल ढाई लाख रूपये जमा कराये जा सके है, ऐसे में पैसे की कमी को दूर करने के लिए लोगों से जन सहयोग की अपील की जाती है। 
गो आश्रय स्थल पर चारा-पानी की उचित व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी ने उद्यमियों व सामाजिक संगठनों के साथ ही कर्मचारी संगठनों से भी आश्रय स्थलों पर बेसहारा पशुओं के भरण पोषण के लिए आर्थिक सहयोग की अपील की और बताया कि ललितपुर में आश्रय स्थलों को एक माॅडल क रूप में तैयार किया गया है, वहां भी जन सहयोग से ही कार्य किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि ललितपुर माॅडल के अनुसार मदद की राशि इतनी होनी चाहिए कि केवल उससे मिलने वाले ब्याज से मवेशियों का भरण पोषण किया जा सके। जिलाधिकारी ने पशुओं का दूध निकालकर उन्हें खुला छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही है। उन्होंने बताया कि गो आश्रय स्थलों पर मवेशियों की मौत का एक बड़ा कारण सांड को एक साथ रखना भी सामने आया है। सांड हमलावर होते है। इसलिए गायों और सांडो को अलग-अलग रखने की व्यवस्था की जा रही है। निबलेट फार्म में छुट्टा मवेशियों को रखने के लिए चार शेड बनाए जा चुके है। बाकी शेड बनाने का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।