नवागत अधिशाषी अधिकारी आदित्य प्रकाश ने संभाला पदभार

सिद्धौर, बाराबंकी। स्थानीय नगर पंचायत सिद्धौर कार्यालय में नवागत अधिशासी अधिकारी आदित्य प्रकाश ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया, और स्टाफ कर्मियों से रूबरू  हो आवश्यक जानकारी लेने के साथ ही उन्होंने सभी मातहत कर्मियों से ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा।


सेल्फी से हाजरी पर शिक्षक संगठन ने बैठक कर तय की रणनीति
बाराबंकी। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला पंचायत स्थित संगठन कार्यालय पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय की अध्यक्षता में संगठन के जनपदीय एवम ब्लॉक के पदाधिकारियों की बैठक हुई ।
      जिलाध्यक्ष डा राकेश सिंह एवम मंत्री उमानाथ मिश्र ने कहा कि जनपद में शिक्षकों की उपस्थित अनियमित तरीके से सेल्फी के माध्यम से ली जा रही है। सेल्फी से उपस्थित के सम्बन्ध में शिक्षकों ने बताया कि समय से विद्यालय पहुंचने पर भी यदि नेटवर्क बाधित होता है तो ऐसी दशा में सेल्फी नही भेजी जा सकती है। तो ऐसी स्थित में मात्र सेल्फी को ही आधार बनाकर शिक्षकों को अनुपस्थित मान कर उनका वेतन बाधित किया जा रहा है जिससे शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। यदि सेल्फी वापस न ली गयी। तो जल्द ही संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ने के साथ ही अन्य विकल्प पर भी विचार करेगा। 
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डॉ0 देवेंद्र द्विवेदी देवानंद तिवारी, मीडिया प्रभारीध्प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सिंह, सईदुल हसन, मनीराम, ओमकार वर्मा,अरुणेद्र दीक्षित, ललित पांडेय, आलोक सिंह, संजय पांडेय, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।