ओआरएस सप्ताह ओ.आर.एस. सप्ताह ओरल रिहाइड्रेशन सलूशन के महत्व

लखनऊ  ओ.आर.एस. सप्ताह ओरल रिहाइड्रेशन सलूशन के महत्व को उजागर करने के लिए प्रतिवर्ष जुलाई के अंतिम सप्ताह में आई.ए.पी. के द्वारा मनाया जाता हैं,क्योंकि यह दस्त में किफायती और प्रभावशाली उपाय है। इसके उपलक्ष्य में हिंद आयुर्विज्ञान संस्थान के बालरोग विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी में डॉ.उत्कर्ष बंसल ने बताया डायरिया रोग विकासशील देशों में बच्चो में मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है। दस्त होने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है जिसे निर्जलीकरण कहते हैं, इसके लक्षणों में: चक्कर आना,कमजोरी लगना, आंखों में आंसू न बनना, जीभ-मुहँ सूखना, ब्लडप्रेशर कम होना हो सकते हैं और गंभीर स्तिथि में बेहोशी, झटके और मृत्यु भी हो सकती। डॉ. एकांश ने जानकारी दी कि ओआरएस का घोल डायरिया में जीवन रक्षक साबित होता है। यह बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए कारगर साबित हुआ है। यह शरीर में पानी और जरुरी इलेक्ट्रोलाइट की कमी दूर करता है। डॉ. जी.के.सिंह ने कहा अज्ञानतावश लोग डायरिया में बच्चे को ग्लूकोस का पानी, पैक्ड जूस व कोल्ड ड्रिंक दे देते हैं जो बहुत हानिकारक है। घर की छांछ, मट्ठा, चावल का माढ़, दाल का पानी, नारियल पानी पिलाने से लाभ होता है। प्राचार्य डॉ. जे.वी.सिंह ने बताया दूषित पानी, बाज़ार के कटे-खुले फलों, गंदे हाथों, बिना ढके खाने के प्रदार्थ, खुले में शौच से परहेज़ कर डायरिया से बच सकते हैं। डॉ. आर.आहूजा ने ओआरएस को निर्जलीकरण के उपचार में अमृत सामान बताया। समय से ओआरएस और जिंक के सेवन से दस्त को गम्भीर होने से रोका जा सकता है। नर्सिंग छात्रों ने डॉ. शेंबेगम के निर्देशन में एक नाटक का मंचन कर समाज में डायरिया के प्रति व्याप्त भ्रांतियों को दर्शाया। कार्यक्रम में अस्पताल के सभी वरिष्ठ चिकित्सक, डॉ. प्रगति, डॉ. न्याय, डॉ. फ़ातिमा, डॉ. आदित्य, डॉ. अमित, डॉ. अभिषेक, डॉ. स्वाति, डॉ. अल्लाउद्दीन, इंटर्न ज्योति, मोहसिना, नूपुर, प्रभात, प्रकाश, आश्रय, वैभव, कार्तिकेय, सिद्धार्थ, प्रज्ञा, डॉ. अर्चना और मेडिकल व नर्सिंग छात्र मौजद थे।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image