परिवार के 16 लोगों को बेहोश कर भागी दुल्हन, बारिश हुई तो आया होश

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर में तिलहर तहसील क्षेत्र के धनेला गांव में एक नई नवेली दुल्हन ने परिवार के 16 लोगों को नशीली चाय पिलाकर बेहोश कर दिया। फिर जेवर और कैश समेट कर फुर्र हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


परिजनों ने बताया कि चार दिन पहले कन्हईलाल गोरखपुर से पूजा को ब्याह कर लाया था। बुधवार रात उसने पूरे परिवार को खाना खिलाया। फिर चाय में नशीली गोलियां डालकर सभी को पिला दिया। जब पूरा परिवार बेहोश हो गया तो पूजा ने जेवर, कैश समेटा और भाई के साथ भाग गई। 12 घंटे बाद परिवार के कुछ सदस्यों को होश आया, तब घटना पता चली। इसके बाद सभी को तिलहर सीएचसी लाया गया। 


धनेला गांव निवासी कन्हईलाल ने बताया कि तीन दिन पहले रिश्ते के बहनोई और सरेली गांव के धर्मपाल ने उसकी शादी गोरखपुर की पूजा से कराई थी। शादी के बदले पूजा के कथित भाई ने 40 हजार रुपये लिए थे। तब कही जाकर एक मंदिर में उसकी और पूजा की शादी हुई। 



खुले में बेहोश पड़ा था परिवार, बारिश हुई तो होश में आए


कन्हईलाल ने बताया कि उसकी बहन पुष्पा और भाभी देवश्री तथा कुछ बच्चे आंगन में ही बेहोश हो गए थे। गुरुवार को जब पानी बरसा तो उन्हें होश आ गया। उसने बताया कि बहन पुष्पा ने बेहोश हुए अन्य सभी लोगों को जगाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग होश में नहीं आए। उसने देखा कि पूजा व उसका कथित भाई घर में नहीं था। इसके सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया।