रैली निकाल कर संचारी रोग से आमजन को किया गया जागरूक 

हैदरगढ़, बाराबंकी। माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में जहां एक ओर स्कूल चलो अभियान की रैली निकाल कर के लोगों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया जा रहा है तो वही बच्चों को गर्मियों के मौसम में होने वाले रोगों से निजात दिलाने के लिए भी लोगों को जागरुक किया गया ।
हैदर गढ़ में माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में स्कूलों में अभियान चलाकर स्कूल चलो अभियान की रैली प्रत्येक गांव में निकाली गई और अभिभावकों से अपने 6 से 14 साल के बच्चों को नजदीक के स्कूल में भेजने की अपील करते हुए बताया गया कि स्कूलों में स्वेटर, ड्रेस ,जूता मोजा ,बैग ,पुस्तके , दूध मुफ्त में दिया जाता हैं साथ ही साथ मुफ्त भोजन भी दिया जाता है ऐसे में उन को स्कूल भेजकर के बच्चों का भविष्य बनाएं और शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करें साथ ही गर्मियों के मौसम में संचारी रोगों की बाढ़ सी आ जाने पर लोगों को जागरूक किया गया की कैसे हम इन रोगों से बचाव करें और किसी भी समय आकस्मिकता होने पर कैसे हम तत्काल सरकार द्वारा दी जाने वाली 108 एंबुलेंस की सुविधा का प्रयोग कर सुविधा का लाभ उठाएं । पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैदरगढ़ ,अंसारी में एनपीआरसी विवेक कुमार गुप्ता, सिठुमऊ में अश्विनी पाण्डे, बडनाबलीपुर में कमलेश, बलहवापूर में मयंक सिंह, रामपुर बारा में श्याम सुंदर पाण्डे,  अंसारी में ओम् प्रकाश, चैबीसी में धीरेंद्र प्रताप सिंह, सराय चैबे  में संतोष, सहित क्षेत्र के सभी स्कूलों में रैली निकाली गई इस मौके पर विवेक कुमार गुप्ता, रूद्र कांत बाजपेई, धर्मेंद्र मिश्रा, योगेन्द्र मिश्रा, राम सागर, राम दत्त, हरीशचंद्र, सावना मिश्रा, अशिवनि शुक्ला, मोहम्मद इस्माइल, बृजेंद्र प्रताप सिंह, शहनाज, अनूप सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।