संगीनों के साय में होगा जलाभिषेक  औघडऩाथ मंदिर सेना और एटीएस के हवाले  शहर के अन्य मंदिरों में जलाभिषेक पर रहेगी अभेद सुरक्षा व्यवस्था 


मेरठ । आज होने वाली महाशिवरात्रि पर होने वाले जलाभिषेक को देखते हुए औघडऩाथ मंदिर मंदिर को सेना और एटीएस ने अपनी निगरानी में ले लिया है। दस सेक्टरों में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रत्येक श्रद्धालु मेटल डिटेक्टर गेट से गुजरकर ही एंट्री पा सकेगा। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से नजर रहेगी। खोया- पाया केंद्र सहित स्पेशल कंट्रोल रूम बनाया गया है।
औघडऩाथ मंदिर पर हर साल करीब चार लाख श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं। कांवडिए रविवार की शाम से मंदिर पर पहुंचना शुरू हो गए। एटीएस कमांडो का एक दस्ता मंदिर परिसर में अपने प्वाइंट्स पर तैनात हो गया है। एसपी सिटी ने बताया छह सीओए 11 इंस्पेक्टर, 20 सब इंस्पेक्टर, 62 हेड कांस्टेबल, 170 कांस्टेबल, 100 रिक्रूट्स की तैनाती की गई है। इसके अलावा एटीएस, सेना और अद्र्धसैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे। कांवडिओं के वेष में महिला-पुरुष पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया दो शिफ्टों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। पुलिस अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि कैंट एरिया की वजह से मोबाइल सिग्नल में दिक्कत हो सकती है, इसलिए हैंड हेल्ड सैट को अपने साथ रखें।
24 पिकेट्स बनाई
औघडऩाथ मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए डोरली पुल, गोल भट्टा, रुडक़ी चुंगी, कंपनी गार्डन, रजबन पेट्रोल पंप चौराहा, रजबन पुलिया चौपला, सदर घंटाघर तिराहा, कैंट बोर्ड चौराहा, औघडऩाथ मंदिर, एसएसडी तिराहा, प्लाजा सिनेमा, रोडवेज बस स्टैंड, मजार लेखानगर, आरवीसी चौपला, टैंक चौपला, यूनियन बैंक चौपला, नैन्सी रोड चौपला, जैन विवाह मंडप तिराहा, हनुमान चौक, सोफिया रोड तिराहा, बेगमपुल, शिवचौक सदर और तिराहा लाल क्वार्टर पर अस्थायी पुलिस पिकेट्स बनाई गई हैं।
 व्यवस्था बनाने रखने के लिये सात जगह बैरियर लगाए
हरिद्वार से आने वाले लाखों कांवडि़ए टैंक चौराहा से माल रोड होकर एवं जादूगर चौराहा से सोफिया स्कूल की ओर मुडक़र औघडऩाथ मंदिर पहुंचते हैं। मंदिर की तरफ जाने वाले रास्तों नैन्सी चौराहा, बालाजी मंदिर वेस्ट एंड रोड, शिवचौक आबूलेन, हनुमान चौक बॉम्बे बाजार, दर्शन एकेडमी, नैन्सी चौराहा पार्किंग, राम ऑफिसर्स मैस, गोल्डन पार्क तिराहा, दीवान स्कूल तिराहा पर बैरियर लगाकर वाहन रोक दिए जाएंगे।