सपा के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने दिया इस्तीफा, भाजपा में हो सकते हैं शामिल

इस्तीफों की लगातार जारी फेहरिस्त में एक और नाम शामिल हो गया है। अब इस्तीफा दिया है समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने। सियासी गलियारों में चर्चा है कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव में नीरज अपनी परंपरागत सीट बलिया से टिकट मांग रहे थे, लेकिन सपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इसपर नीरज पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। चर्चा है कि नीरज भाजपा के खेमे में जा सकते हैं। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के निधन के बाद उनके बेटे नीरज पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे। साल 2007 में उनके पिता के देहांत के बाद खाली हुई बलिया की सीट से उन्होंने चुनाव लड़ा था और भारी मतों से जीते थे। उस उपचुनाव में नीरज ने लगभग तीन लाख वोटों से जीत हासिल की थी। साल 2009 के आम चुनाव में भी उन्होंने इस सीट पर जीत दर्ज की थी।