सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

मसौली, बाराबंकी। मुख्य विकास अधिकारी मेघा रूपम के निर्देशानुसार शुक्रवार को रफी मेमोरियल गर्ल्स इन्टर कॉलेज मसौली में प्रधानाधियापिका सबा जहीर की अध्यक्षता में महिला सुरक्षा जागरुक्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
          जागरुक्ता कार्यक्रम में छात्राओं को महिलाओँ को जागरूक करते हुए महिला कल्याण की पूजा जयसवाल ने कहा कि आत्मनिर्भर बनो एव किसी भी तरह की बात को छिपाये नही बल्कि घर परिवार एव शिक्षिकाओं से शेयर करे। जागरुक्ता कार्यक्रम में अरुण कुमार एव समाज कल्याण विभाग से आये जियालाल ने डायल 100 एव 1090 की जानकारी दी। अध्यापक सुरेन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि सबसे जरुरी बात यह हैं कि अपना आत्मविश्वास बनाएँ रखे और किसी भी स्थिति का सामना करे । यदि आप डर गई तो आपके चेहरे के हावभावों से अपराधियों का हौसला बढ़ जायेगा। इसलिए आप लोग किसी भी स्थिति में डरे न बल्कि शोर मचाये और डट कर मुकाबला करे।