शिक्षामंत्री ने सत्र को शिक्षा उन्नयन्न वर्ष के रूप में मनाने का लिया संकल्प

मसौली, बाराबंकी। शिक्षा समाज का दर्पण है। शिक्षित समाज से ही सबल राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। समाज को पूर्ण रूप से शिक्षित करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है। केवल सरकार के बल पर ही समाज शिक्षित नहीं हो सकता इसके लिए हम सबको संकल्प लेने की जरूरत है। 
    उक्त बातें शुक्रवार को प्रदेश सरकार की स्वतंत्र प्रभार शिक्षा राजमंत्री अनुपमा जयसवाल ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवला करसंडा में बच्चो को यूनिफार्म, जूता मोजा एव पुस्तको का वितरण करते हुए कही। 
शिक्षा राज्यमंत्री ने शिक्षा सत्र को शिक्षा उन्नयन्न वर्ष के रूप में मनाने का संकल्प लेते हुए कहा बेहतर एव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अब तक 41 हजार 325 विद्यालयो का कायाकल्प किया जा रहा है जिसमे ग्राम प्रधान एव प्रधानध्यापको की महती भूमिका होती है। श्रीमती जयसवाल ने कहा कि जल्द ही बच्चो को पोलिस्टर विहीन खादी की यूनिफार्म बच्चो को मिलेगी जिसके लिए इस वर्ष 4 जनपदों के 7 ब्लाकों में खादी की यूनिफार्म वितरित की गयी है। उन्होंने शिक्षको के पेंच कसते हुए कहा कि स्कूलो में शिक्षा का माहौल बनाये तथा बच्चो को पढ़ाते हुए सेल्फी भेजे परन्तु यदि कोई भी शिक्षक शिक्षण कार्य के दौरान सोशल मीडिया में लिप्त पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। बाल विकास विभाग की ओर से पोषाहार के लगाये गये स्टाल का जायजा लेते हुए  बच्चो का अन्नप्राशन सिबा, शिवांश, गौरव एव अनमोल चार बच्चो का अन्नप्राशन कराया तथा स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
    इस मौके पर विधायक रामनगर, विधयाक दरियाबाद सतीश शर्मा, विधायक हैदरगढ़ बैजनाथ रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश कुमार,  बीईओ आलोक कुमार सिंह, आरके सिंह, राजेन्द्र सिंह, नवाब वर्मा, सडीपीओ प्रमिला जोशी, एडीओ पँचायत केके यादव, ग्राम प्रधान फूलमती वर्मा, प्रधानाधियापिका मीना खातून, शिक्षक संघ नेता राकेश सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनीत वर्मा, राजकुमार सोनी, सचिन वाल्मीकि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।