सिल्ट सफाई में भ्रष्टाचार के कारण परेशान हैं किसान

बाराबंकी। नहर विभाग व सिंचाई विभाग की लापरवाही व भ्रष्टाचार किसानों पर भारी गुजर रहा है। जहां धान रोपण के समय जब पानी की सबसे ज्यादा जरूरत रहती है तब ही नहरों की टेल तक सिल्ट सफाई मानक अनुरूप न किए जाने से पानी नहीं पहुंच पा रहा है और किसान परेशान हैं। शिाकायत करते हुए बंकी खण्ड विकास के किसान स्वंत्रत कुमार रावत, हरिशचंद्र, रोशनलाल, विजय, भगवती प्रसाद, खुशीराम, रामसुचित आदि ने बताया कि बरौली राजबहा से जुड़ी लखैचा माइनर सिल्ट से पटी पड़ी है किसानों में हाहाकार मचा हुआ है धान की रोपाई का समय है विभाग की अनदेखी से ग्रामीण परेशान होकर खुद चंदा लगाकर नहर की सफाई करा रहे हैं।             


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image