ट्रैक्टर के नीचे आकर युवक की मौत

त्रिलोकपुर, बाराबंकी। थाना जहांगीराबाद के अंतर्गत सुबह करीब 6 बजे ग्राम लहबरपुरवा के समीप मिट्टी खुदाई का काम चल रहा था। इसी दौरान कार्य कर रहे ग्राम बेरिया निवासी रामसूरत नाई(40) का पैर फिसल गया और वह ट्रैक्टर से नीचे आ गिरा और उसके नीचे आ गया। जिससे रामसूरत की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है। मामले में जानकारी के लिए जब थाने पर फोन किया गया तो कई बार प्रयास के बाद भी संबंधित का सीयूजी नंबर नहीं उठा।