उच्च न्यायालय के आदेश पर व्यवसाईक परीक्षा में हुआ फेरबदल

बाराबंकी। आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय, के आदेशानुसार नई दिल्ली भारत सरकार के  कौशल विकास एवं उद्यम शीलता मंत्रालय, अंतर्गत प्रशिक्षण महानिदेशालय व लखनऊ अलीगंज राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त निदेशक ने अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा, वार्षिकसेमेस्टर प्रयोगात्मक व लिखित परीक्षा जो एक जुलाई 20जुलाई तक होना निर्धारित थी को संशोधित करते हुए नवीन अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा, वार्षिक, सेमेस्टर प्रयोगात्मक व लिखित परीक्षा का कार्यक्रम पुनः जारी किया है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य श्री दीपक कुमार यादव के द्वारा बताया गया है कि द्वारा बताया गया है कि अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा जुलाई-अगस्त-2019 की वार्षिक प्रयोगात्मक परीक्षा दिनांक-22 से 24.जुलाई तथा वार्षिक लिखित परीक्षा 30.जुलाई से 02.अगरूत व सेमेस्टर प्रयोगात्मक परीक्षा 22.जुलाई से 27जुलाई तक तथा लिखित परीक्षा 03.अगस्त से 09.अगस्त तक समय 10ः00 बजे से प्रथम पाली तथा द्वितीय पाली दोपहर 02ः30 बजे से सम्पादित होगी। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रशिक्षार्थियों को परीक्षा के लिए नवीन प्रवेश पत्र शीघ्र ही संस्थान स्तर पर उपलब्ध कराने की बात प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताई हे।