बाराबंकी| बहराम घाट डाकघर के उपडाकपाल ऋषभ गुप्ता ने अपने जन्मदिन पर निजी और मित्रों के सहयोग से डाक घर आने का मुख्य मार्ग सही करवाया और 105 पेड़ लगाए उनकी सुरक्षा के लिए लोहे के जाल भी बनवाए इस मौके पर समाज सेविका गुले सबा ले मुख्य अतिथि बनकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और पेड़ों का महत्व बताया इस अवसर पर मोहम्मद सुहेल सायमा इस्माइल नारायण सोनी विवेक राकेश प्रधान रामजी गुप्ता शेष नारायण सिंह नितिन राम मनोरथ आज सम्मिलित हुए|
105 पेड़ लगाए