आशा सम्मेलन 22 को  अच्छा काम करने वाली आशा  कार्यकर्ता होंगी सम्मानित


नोएडा, 19 अगस्त, 2019। जनपद में 22 अगस्त को आशा सम्मेलन मनाया जाएगा। यह सम्मेलन सेक्टर 31 स्थित (निठारी गांव के पास) आईएमए भवन में होगा। इस मौके पर अच्छा काम करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनुराग भार्गव ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं का काम सबके सामने रखने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए हर वर्ष 23 अगस्त को आशा दिवस मनाया जाता है। इस बार जन्मअष्टमी का अवकाश होने के कारण यह एक दिन पहले 22 अगस्त को मनाया जा रहा है। अच्छा काम करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में सम्मानित किया जाएगा। जनपद के सभी ब्लाकों के एमओआईसी पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली आशा के नाम तय करके जिले को भेजेंगे। आशा के काम का आंकलन उनके द्वारा कराए गए टीकाकरण, डिलीवरी और नसबंदी के आधार पर किया जाता है। पहला स्थान प्राप्त करने वाली आशा को पांच हजार रुपये, दूसरे स्थान वाली  आशा को दो हजार रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाली आशा को एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। 
उन्होंने बताया कि आशा सम्मेलन में आशा कार्यकर्ता सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश करेंगी। यह कार्यक्रम समाज में फैली कुरीतियों को उजागर करने वाले होते हैं। साथ ही इनमें स्वास्थ्य को लेकर अच्छे संदेश भी होते हैं। इस मौके पर आशा कार्यकर्ता अपने अनुभव भी शेयर करती हैं। ऐसे कार्यक्रमों से दूर दराज के गांव में काम करने वाली आशा को मुख्य धारा से जुड़ने का मौका मिलता है। उन्होंने बताया कि जनपद गौतमबुद्धनगर में छह सौ से अधिक आशा कार्यकर्ता हैं।
सूबे के दूर दराज के क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बनाने में आशा कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका है। गांव- गांव और घर-घर तक स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने और लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने का काम करने वाली पहली कड़ी है आशा।--