अगस्त 1 942भारत छोड़ो आंदोलन के विषय में कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया!

अयोध्या !9 अगस्त 1 942भारत छोड़ो आंदोलन के विषय में कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया! गोष्ठी की अध्यक्षता महानगर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष सुनील पाठक ने किया तथा संचालन निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता शीतला पाठक ने किया !गोष्ठी को संबोधित करते हुए निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक ने महात्मा गांधी द्वारा 8 अगस्त 1942 को चलाए गए भारत छोड़ो आंदोलन के विषय में बोलते हुए कहा यह आंदोलन सारी आंदोलनों से बड़ा आंदोलन था ,भारत छोड़ो आंदोलन में जनता ने अपने स्वयं भागीदारी कर उस समय की ब्रिटिश हुकूमत को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था ! जिला प्रवक्ता शीतला पाठक ने कहा 8 अगस्त 1942 के आंदोलन की महत्वपूर्णता इस तरह से समझा जा सकता है की उस समय सारे बड़े नेता गिरफ्तार हो चुके थे ,तब जनता ने आंदोलन की बागडोर स्वयं अपने हाथों में ले लिया था ,उन्होंने कहा भारत छोड़ो आंदोलन का असर या हुआ कि अंग्रेजों को लगने लगा कि उनका सूरज अस्त होने लगा है !गोष्ठी में उपस्थित प्रमुख लोगों में सूचना एवं टास्क फोर्स के पूर्व प्रदेश संयोजक उमेश उपाध्याय, पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चौहान ,जिला महामंत्री बेद सिंग कमल ,महानगर उपाध्यक्ष सुनील कृष्न गौतम , पिछड़ा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष मंसाराम यादव ,मोहम्मद दानिश जिया ,महानगर महामंत्री अजमल खलील ,हरिश्चंद्र विश्वकर्मा ,शाहिद सिंह चौहान ,रामनाथ भारती आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे ।