अखिल भारतीय लोधी महासभा जनपद शाखा बाराबंकी द्वारा अमर शहीद वीरांगना अवन्ती बाई लोधी का 188 वां जन्म दिवस के समारोह का डेहुवा

बाराबंकी । आज दिनांक 16.08.2019 को अखिल भारतीय लोधी महासभा जनपद शाखा बाराबंकी द्वारा अमर शहीद वीरांगना अवन्ती बाई लोधी का 188 वां जन्म दिवस के समारोह का डेहुवा - बिरौली चौराहे के निकट आयोजन किया  गया। कार्यक्रम में बाराबंकी के सांसद उपेन्द्र सिंह  ने अमर शहीद वीरांगना अवन्ती बाई लोधी  के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा किरानी अवंतीबाई लोधी भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली प्रथम महिला शहीद वीरांगना थीं। 1857की क्रांति में रामगढ़ की रानी अवंतीबाई रेवांचल में मुक्ति आंदोलन की सूत्रधार थी।1857 के मुक्ति आंदोलन में इस राज्य की अहम भूमिका थी, जिससे इतिहास जगत अनभिज्ञ है । कार्यक्रम को विधायक हैदरगढ़ बैजनाथ रावत ,विधायक रामनगर शरद अवस्थी, जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव  तथा जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम का आयोजन राम खेलावन लोधी जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने किया । तथा इसके उपरान्त सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बाराबंकी पर देश के पूर्व प्रधानमन्त्री , युगपुरुष , ओजस्वी कवि,प्रखर वक्ता , भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की पूण्यतिथि पर श्रध्दा सुमन अर्पित किया ।


   इस अवसर पर सोमनाथ प्रधान , प्रेम सागर , ओम प्रकाश, विनय सिंह , केशवराम , सुरेश चन्द्र, नौरंग, शशि गुप्ता, राजकुमार सोनी, भुल्लन वर्मा, हरिराम, भारत सिंह, गुड्डू सिंह, संतोष राजपूत, उत्तम राजपूत , शिवकुमार राजपूत , प्रेम राजपूत सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहें ।