अक्ल का सही इस्तेमाल करने वाला सबसे अफ़जल होता है-मौलाना नज़र अब्बास 

अक्ल का सही इस्तेमाल करने वाला सबसे अफ़जल होता है-मौलाना नज़र अब्बास 
हुसैन की मुहब्बत का सदका है जो उनके चाहने वालो को कब्र में भी खौफ नहीं होता-मौलाना सईदुल हसन 

बाराबंकी । अक्ल का सही इस्तेमाल करने वाला सबसे अफ़जल होता है ।अक्ल का सही इस्तेमाल न करने वाला जानवर से बत्तर होता है । यह बात मस्जिद इमामिया में आली जनाब मौलाना नज़र अब्बास साहब क़िबला ने ईसाले सवाब की मजलिस को खिताब करते हुए कही । उन्होंने यह भी कहा कि कुरआन कानूने हयात है एक एक आयात पर ग़ौरो फ़िक्र कर अपनी ज़िन्दगी में उतारना चाहिए । वही कर्बला सिविल लाइन में जर्रार हैदर आब्दी इब्ने आले मोहम्मद आब्दी की चालीसवे की मजलिस को खिताब करते हुए आली जनाब मौलाना सईदुल हसन ने कहा-हुसैन की मुहब्बत का सदका है जो उनके चाहने वालो को कब्र में भी खौफ नहीं होता। आखिर में कर्बला वालो के मसायब बयान किये जिसे सुनकर मोमनीन रो पड़े । मस्जिद इमामिया में मजलिस से पहले डॉ रज़ा मौरान्वी ने पढ़ा-कोई चेहरा न था इस्लाम का बादे हैदर,हक़ तो शब्बीर के इंकार से पहचाना गया । कलीम आज़र ने पढ़ा-अब्बास से हुई जो नज़र चार घाट पर ,ठहरी सिपाहे शाम न सरदार घाट पर । सरवर अली रिज़वी ने पढ़ा-पहुंचे पलक झपकते ही अब्बास नहर पर ,हैदर की तरह घोड़े को रानो में दाब कर । इसके अलावा अयान रिज़वी ने भी नज़रानये अकीदत पेश किया । मजलिस का आगाज तिलावते कलाम पाक से तालिब मेहंदी ज़ैदी ने किया ।बानियाने मजलिस ने सभी का शुक्रिया अदा किया ।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image