मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान शुक्रवार को गंगा और वरुणा नदी में आई बाढ़ का जायजा लिया। सीएम योगी ने बाढ़ ग्रस्त भैसासुर से कोनिया इलाके के बीच निरीक्षण किया और बाढ़ पीड़ितों से बातचीत करने के साथ ही उनके बीच राहत सामग्री का वितरण किया।
जिसके चलते बाढ़ पीड़ितों की मदद में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आ रही है। बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ टीम की भी तैनाती कर दी गई है। दो दिवसीय दौरे पर काशी आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की सुबह सड़क मार्ग से भैसासुर घाट पहुंचे।
एनडीआरएफ की मोटर बोर्ड पर बैठ कर सीएम ने राजघाट, खिड़किया घाट, सरायमोहाना और कोनिया इलाके का निरीक्षण किया। इस दौरान वरुणा की तलहटी के पास रहने वाले बाढ़ पीड़ितों से बातचीत कर उनका हाल जाना और पांच लोगों को राहत सामग्री दिया। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
जिन लोगों के मकान बाढ़ में डूब गए हैं उन्हें बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम लगाई गई है। इसके अलावा बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री के वितरण के लिए भी जिला प्रशासन को आदेशित किया गया है।
विकास कार्यो पर सीएम ने कहा नए कलेवर में तैयार है काशी
सीएम योगी ने काशी में चल रहे विकास कार्यों को लेकर संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि अपनी प्राचीनता और धार्मिक उपदेश के लिए विश्व में चर्चित काशी अब नए कलेवर में तैयार है।
सीएम योगी ने कहा कि काशी में जो विकास कार्य चल रहे हैं उनकी प्रगति अच्छी है। जल संचयन, शहर की सफाई, पौधरोपण का पावर पाइंट समेत अन्य विकास कार्यों की स्थिति बेहतर है