भादपै मजदूर किसान के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

बाराबंकी । मूल निवासी महापुरुषों को अपमानित करने के उद्देश्य से तुगलकाबाद नई दिल्ली में बने  प्राचीन ऐतिहासिक सन्त रविदास मंदिर के सी.बी.एस.सी.बोर्ड में शिक्षा शुल्क  को  24 गुना बढ़ाए जाने व पिछड़ी जाति अल्पसंख्यक वर्ग की मुख्य समस्याओं एवं समाधान के सम्बंध में ध्यान आकर्षित करने के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा ।महादेव प्रसाद ने कहा कि सम्पूर्ण भारत में जातीय एवं सम्प्रदायिकहिंसा निरंतर बढ़ती जा रही है।दलितों के साथ हत्या, लूट,बलात्कार जैसे जघन्य अपराध बढ़ रहे हैं। साम्प्रदायिक एवं धार्मिक उन्माद को फैलाकर धर्म परिवर्तित अल्प संख्यक मुस्लिम समाज व बहुजन समाज पर आतंकी तरीके से मावलिचिंग के तहत निरंतर हजारों हत्या व बलात्कार जैसी बढ़ती घटनाएं भारतीय एकता एवं सम्प्रभुता, बन्धुता,भाईचारे के लिये अभिशाप हैं।इनपर अंकुश लगाया जाए।मंदिर पुनः निर्माण कराया जाए।नई फीस नीति को वापस लिया जाय।इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने भी धरना प्रदर्शन किया, नारेबाजी करते हुए अपनी 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।इनके साथ भी सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।