बुधवार को होगा योगी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, 20 मंत्री ले सकते हैं शपथ

योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार अब बधुवार को होगा। बताया गया कि 11 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा और नए मंत्री राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। संभावना जताई जा रही है कि करीब 20 मंत्री शपथ ले सकते हैं। साथ ही कुछ मौजूदा मंत्री इस्तीफा भी दे सकते हैं। नए मंत्रियों की लिस्ट पर मुहर लगाई जा चुकी है।



इससे पहले योगी सरकार का बहुप्रतीक्षित पहला मंत्रिमंडल विस्तार ऐन वक्त पर फिर स्थगित कर दिया गया था। हालांकि स्थगित करने की वजह साफ नहीं हो पाई थी। लेकिन माना जा रहा था कि पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की हालत नाजुक होने के चलते यह फैसला टाला गया हो। अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार का कोई कार्यक्रम नहीं था।


इससे पूर्व रविवार को छुट्टी के बावजूद अफसरों को राजभवन बुला लिया गया था। भाजपा ने अपने मंत्रियों व विधायकों को लखनऊ बुला लिया था। सोमवार को सुबह 11 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार प्रस्तावित था, मगर रात करीब आठ बजे इसे स्थगित कर दिया गया। अधिकारियों को यह कहते हुए वापस भेज दिया गया कि फिलहाल आप लोग जाइए। जब जरूरत होगी तो बुला लिया जाएगा।



ये हो सकते हैं संभावित मंत्री


मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी की कैबिनेट में शामिल होने वाले संभावित मंत्रियों के नाम आए समाने। इनमें कपिल देव अग्रवाल,अनिल शर्मा, पंकज सिंह मंत्री बन सकते हैं। साथ ही संजीव राजा, नीलिमा कटियार, दल बहादुर कोरी और आशीष पटेल भी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं।
यूपी को एक और नया डिप्टी सीएम मिलेगा। जो दलित समाज से हो सकता है। वहीं मंत्रिमंडल में अशोक कटारिया, मेजर सुनील दत्त दुबे, संजय यादव, हरिशंकर महौर, डॉ अनीता लोधी, उमेश मलिक, संजय शर्मा, कृष्णा पासवान, पक्षालिखा सिंह आदि संभावित नए चेहरे हो सकते हैं।