छात्र संघ बहाली के लिए उपाध्यक्ष सहित छात्रों ने  मुंडन कराया

   प्रयागराज धरना प्रदर्शन के 16 वें दिन पुनः निर्धारित समय  के दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय के समस्त पूर्व पदाधिकारी व निवर्तमान पदाधिकारी छात्र संघ के छात्र नेता गण अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रखे थे परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रॉक्टर के द्वारा फोर्स लेकर पदाधिकारियों के निलंबन व निष्कासन का डर दिखाकर धरना प्रदर्शन को समाप्त करने की धमकी दी ।
इसपर सारे छात्र नेता व पूर्व पदाधिकारी छात्रसंघ बहाली को लेकर अड़ गए 
तभी प्रॉक्टर  द्वारा जबरन सारे छात्र नेताओं को पुलिस प्रशासन के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और कैंट थाने देर शाम तक निजी मुचलके पर छोड़ा गया।छात्र नेताओं ने उसी छात्रसंघ भवन के  यथास्थित स्थान पर पुनः निर्धारित समय पर धरना प्रदर्शन जारी रखा जिसमें समस्त छात्र नेता पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी एवं सैकड़ों छात्र- छात्राओं का समर्थन मिला।
 इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वर्तमान छात्र संघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव समेत चार साथियों ने मुंडन करवा कर कुलपति के खिलाफ छात्रसंघ बहाली को लेकर विरोध दर्ज कराया ।
मुंडन करवाने में सम्मिलित निलंबित हुए छात्र अजय सिंह सम्राट ,सत्यम कुशवाहा ,अंकित प्रतिहार ने कहा कि हिंदू रीति रिवाज में किसी के मृत हो जाने के बाद मुंडन कराया जाता है उसी प्रकार हमारे कुलपति महोदय की शव यात्रा निकालने के बाद उनकी शव आत्मा को शांति देने के लिए हम मुंडन करा रहे।छात्र संघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन व कुलपति ने मिलकर हमारा भविष्य बर्बाद करने का कार्य किया, हमें मानसिक प्रताड़ित रहा है ,आज से हम अपना चप्पल ,जूता त्याग कर तब तक खुद को कष्ट देंगे जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी मांगे नहीं मान लेता।पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अजीत यादव एवं रोहित मिश्रा ने कहा कि कल आंदोलन के दौरान जिस तरह छात्र नेताओं की गिरफ्तारी की गई तथा लोकतांत्रिक एवं शांतिप्रिय तरीके से चल रहे आंदोलन को दबाने का प्रयास किया गया काफी दुर्भाग्यपूर्ण है हमारा हौसला इस तरह की धनात्मक कार्यवाही ओं से तनिक भी डिगने वाला नहीं है ।कार्यक्रम में वर्तमान अध्यक्ष उदय प्रकाश, महामंत्री शिवम सिंह ,उप मंत्री सत्यम सनी ,पूर्व उपाध्यक्ष अधील हमजा, विक्रांत सिंह, छात्र नेता अजीत विधायक ,अखिलेश गुप्ता गुड्डू ,जितेश मिश्रा,राहुल क्रांति,प्रशांत समाजसेवी,आशीष प्रताप ,दुर्गेश सिंह ,धीरन, आनंद सेंगर, राहुल पटेल ,पृथ्वी प्रकाश तिवारी समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image