छात्रों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध


प्रयागराज,
अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रों का चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा छात्रों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया वहीं दूसरी तरफ छात्रों ने अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जिसमें विश्वविद्यालय के बढ़-चढ़कर छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया व मांगों को समर्थन किया ।
धरना को समर्थन देने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से छात्रों का एक डेलिगेशन डॉक्टर विकास यादव के नेतृत्व में आया वह अपना समर्थन दिया इसके साथ-साथ पूर्व उपाध्यक्ष शेखर चौधरी पूर्व महामंत्री सुरेश यादव सहित छात्र नेता सुनील कुमार दीपक मोर अविनाश विद्यार्थी अजीत विधायक ने अपना समर्थन दिया।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र नेता डॉ विकास यादव ने कहा कि छात्र संघ व नर्सरी है जहां से नेताओं की पौध शुरू होती है एशिया का सबसे पुराना गौरवशाली छात्र संघ को इस प्रकार से बैन करना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है हम छात्र संघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव की मुहिम का समर्थन करते हैं और हर लड़ाई में साथ हैं ।
पूर्व उपाध्यक्ष शेखर चौधरी ने कहा हम छात्र हैं हमारा अधिकार कलम है उसके बदौलत हम आरटीआई के माध्यम से विश्वविद्यालय में जो बड़ा गोरखधंधा चल रहा है उसके खिलाफ बात करते हैं तो छात्रों का निलंबन निष्कासन होता है जो कि बहुत ही शर्मनाक है ।
धरना प्रदर्शन को समर्थन देने कल भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन जी आ रहे हैं ।
धरना प्रदर्शन के दौरान जितेश मिश्रा,अक्षय यादव क्रांतिवीर ,जितेंद्र धनराज,पृथ्वी प्रकाश ,अमित द्विवेदी, मनोज सोशलिस्ट ,अनिल यादव, दुर्गेश सिंह , आदि मौजूद रहे।