प्रयागराज में लगातार बढ़ रहे अपराध व उस पर नियंत्रण न होने से समाजवादी पार्टी ने सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की है।विगत दो दिन पहले जिले में एक ही दिन 6 हत्याएं हुई, जिससे पूरे प्रदेश मे चर्चा का विषय बना हुआ है।समाजवादी पार्टी इस मुद्दे को लेकर हमेशा से सरकार को आईना दिखा रही है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर राम वृक्ष यादव एमएलसी के नेतृत्व में चौफटका में हुई घटना को लेकर परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।परिजनों से मुलाकात के दौरान पवन यादव अधिवक्ता उच्च न्यायालय,महावीर यादव पूर्व पार्षद तेलियरगंज भी शामिल रहे।
एमएलसी ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात