एसपी ने किया टिकैतनगर थाने का औचक निरीक्षण 


टिकैतनगर, बाराबंकी। एसपी आकाश तोमर ने मंगलवार को दोपहर बाद टिकैतनगर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चैकी इंचार्जों व पुलिस कर्मचारियों की बैठक ली।निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने का रिकॉर्ड, दस्तावेज,के साथ भोजनालय, साफ सफाई, बैरक, आफिस, आरक्षी आवास का निरीक्षण किया।
थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी ने साफ सफाई से संतुष्ट रहे।उन्होंने लंबित विवेचनाएं एवं वांछित अपराधी की गिरफ्तारी करने के साथ ही हिस्ट्रीशीटरों की चैकिंग करें। क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर उनका सत्यापन करने एवं महिला से संबंधित आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिये है।एसपी ने आरक्षियों को बीट क्षेत्र में समय-समय पर जाने की बात कही। कार्यालय में समस्त अभिलेखों में प्रविष्टियां पूर्ण करने की बात कहते हुये कहा कि लापरवाही बरतने पर वह कार्यवाही करेंगे। उन्होंने मालखाना में रखे मालों को रख-रखाव तथा सरकारी संपत्ति का भौतिक सत्यापन किया।लंबित विवेचानएं एवं वांछित अपराधियों की धड़पकड़ करने तथा सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर उनका सत्यापन करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक पीके झा को दिये है।