हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन

प्रयागराज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन के बाहर छात्रों ने दूसरे दिन भी अपना पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रखा।
धरने के दूसरे दिन समर्थन के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वह छात्र संघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव को अपना समर्थन दिया ।
समर्थन करने आए छात्रों ने कहा हम छात्र लगातार समस्याओं का सामना कर रहे हैं और हमारी आगे कोई मदद करने वाला नहीं छात्रसंघ हुआ कड़ी था जो छात्रों को प्रशासन से जोड़ने का कार्य करता था जिससे हम सभी छात्रों को काफी मदद मिल जाती थी।
समर्थन देने वालों में आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष दिनेश सिंह यादव पूर्व महामंत्री संदीप यादव झब्बू पूर्व उपाध्यक्ष अधील हमजा साहिल छात्र नेता सत्येंद्र सिंह संदीप वर्मा डॉक्टर विवेक यादव आए व हस्ताक्षर कर धरना स्थल पर बैठ अपना समर्थन दिया।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश सिंह यादव व महामंत्री संदीप यादव झब्बू ने धरने व पांच सूत्रीय मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की रैंकिंग लगातार गिरती जा रही है और अब देश के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय जगह नहीं बना पा रहा है यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है और प्रशासन लगातार विश्वविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था,गुणवत्ता को सुधारने की बजाय छात्र नेताओं के निलंबन निष्कासन ब्लैक लिस्टेड पर ही  कार्यवाही कर अपनी जिम्मेदारी से बचने का कार्य कर रहा है।
पूर्व उपाध्यक्ष आदिल हमजा व छात्र नेता अतेंद्र सिंह ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन हर साल जो भी छात्र नेता आवाज उठाता है उसका विश्वविद्यालय प्रशासन दमनकारी नीति अपनाकर भविष्य बर्बाद करने का कार्य करता है ऐसे में छात्र संघ उपाध्यक्ष के ऊपर की गई कार्यवाही और लोकतांत्रिक है और हम धरने का समर्थन करते हैं।
समर्थन देने आए एनएसयूआई के प्रदेश सचिव निशांत रस्तोगी व जितेश मिश्रा ने कहा एनएसयूआई इस लड़ाई को लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन से लड़ने का कार्य करती आई है बहुत जल्द ही एनएसयूआई की प्रदेश कार्यकारिणी व राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन भी इलाहाबाद में समर्थन देने आने वाले हैं।
धरना प्रदर्शन व हस्ताक्षर अभियान के दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव ,निवर्तमान उप मंत्री सत्यम सिंह सनी,निवर्तमान सांस्कृतिक सचिव आदित्य सिंह,विपिन बिक्कू, जितेंद्र धनराज ,मनोज यादव ,दुर्गेश प्रताप सिंह, अजय सम्राट आदि मौजूद रहे।
धन्यवाद


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image