जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह की अध्यक्षता में स्वयं सहायता समूह के साथ तहसील रामनगर महादेवा में आहूत की गई।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की बैठक जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह की अध्यक्षता में स्वयं सहायता समूह के साथ तहसील रामनगर महादेवा में आहूत की गई। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण गरीब परिवारों को विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये लाभान्वित करते हुए उनकी गरीबी को दूर करना है। जिलाधिकारी ने बताया कि एनआरएलएम का मुख्य उद्देश्य गरीब ग्रामीणों को सक्षम और प्रभावशाली संस्थागत मंच प्रदान कर उनकी आजीविका में निरंतर वृद्धि करना, वित्तीय सेवाओं तक बेहतर और सरल तरीके से पहुॅच बनाना और ग्रामीणों के पारिवारिक आय को बढ़ाना है। इसके लिए आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करायी जाती है। इस दौरान जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत ट्रैक्टर और ट्राली स्वयं सहायता समूह को प्रदान किया।
इस दौरान सम्बन्धित विभागीय अधिकारी सहित अनेकस्वयं सहायता समूह वहाॅ मौजूद रहे।