लखनऊ- 19 अगस्त 2019, जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि जो दिव्यांगजन दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) प्राप्त कर रहे हैं किन्तु उक्त दिव्यांगजनों द्वारा अभी तक दिव्यांग पेंशन पोर्टल पर आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर अपलोड नहीं कराया गया है ऐसे दिव्यांगजन की दिव्यांग पेंशन बन्द कर दी जाएगी, जिनकी सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि समस्त दिव्यांगजनों को निर्देशित किया जाता है कि आप सभी अपना आधार एवं मोबाइल नम्बर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी जिला पंचायत भवन कैशरबाग लखनऊ में एक माह के अन्दर किसी भी कार्य दिवस में उपलब्ध कराएं जिससे आधार कार्ड से दिव्यांग पेंशन को लिंक किया जा सके।
(मण्डलीय जिला सूचना कार्यालय लखनऊ, पी-2)
जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है