वॉशिंगटन। अफगानिस्तान की एक शीर्ष राजदूत ने कहा है कि कश्मीर के हालात को अफगानिस्तान में शांति समझौते के लिए जारी प्रयासों से जोड़ाना, ''दुस्साहसी, अनुचित और गैर-जिम्मेदाराना' है। अमेरिका में अफगानिस्तान की राजदूत रोया रहमानी ने कहा, '''इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान' अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत असद मजीद खान के उस दावे पर कठोरता से सवाल उठाता है कि कश्मीर में जारी तनाव अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया को काफी प्रभावित कर सकता है।''उन्होंने एक बेहद लंबे अपने बयान में कहा, '' ऐसा कोई बयान जो कश्मीर के हालात को अफगान शांति प्रयासों से जोड़ता है वह दुस्साहसी, अनुचित और गैर-जिम्मेदाराना है।''
कश्मीर पर पाक के बयान से भड़की अफगान राजदूत, दिया करार जवाब