कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भी क्रमिक अनशन  जारी 29 अगस्त 2019 को जिला धिकारी कार्यालय पर  होगा प्रदर्शन  कल भी जारी रहेगा क्रमिक अंशन  शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा जी के निर्णय पर प्रतियोगी की टिकी आश 

प्रयागराज , माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर चेयर मैन की मनमानी पर अंकुश लगाने को लेकर 26 वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा  आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे अनिल सिंह  का कहना है कि चेयरमैन ने तानाशाही की सारी हदे पार कर दी है जिससे युवा आजिज़ आकर 27 जुलाई से लगातार अंशन कर रहे है लेकिन प्रतियोगियों से वार्ता तक न करना बेहद निन्दनीय है उन्होंने कहा  कि चयन बोर्ड अध्यक्ष वीरेश कुमार का तलब होना आन्दोलन का संज्ञान है प्रतियोगियों को उम्मीद  है कि शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा जी अवश्य प्रतियोगी हितों को ध्यान में  रखते हुए प्रदेश के अशाशकीय माध्यमिक विद्यालयों में  खाली एक लाख से अधिक पदों  के विज्ञापन जारी करने व 2016 के रिवाइज उत्तर कुंजी जारी कर यथा सीघ्र रिजल्ट घोषित करने सहित सभी लंबित भ्रांतियों का निवारण करने की उचित कार्रवाई करेगें जिस पर प्रतियोगी छात्रों की आश लगी हुई है।प्रतियोगी मंच के अजीत जोगियों ने 29 अगस्त को सभी प्रतियोगियों को आन्दोलन में सामिल होने की अपील की है  उन्होंने कहा कि चयन बोर्ड अध्यक्ष यदि  27अगस्त तक कोई निर्णय नहीं  लिए तो चयन बोर्ड से जिला धिकारी कार्यालय तक जुलूस निकाला जाएगा और शासन प्रशासन को आगाह किया जाएगा आज क्रमिक अंशन में अखिलेश पाण्डेय, अजीत यादव, विनय सिंह, शीतला प्रसाद ओझा, वृजेश सिंह, ओम मारूती नंन्दन, कमलेश ,सूर्य भान,प्रदीप कुमार वर्मा, कपिल देव,भोले नाथ, मनीष कुमार, ज्ञान प्रसाद सरोज ,वृजेश यादव विनोद कुमार मिश्र आदि शमिल रहे ।