लखनऊ में एथलीटों का जमावड़ा लगना शुरू, ईरान और मालद्वीप के खिलाड़ी पहुंचे

विश्व चैंपियनशिप का टिकट हासिल करने का सपना संजोए देश भर के एथलीटों का नवाबों के शहर में जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। 27 से 30 अगस्त तक 35वीं वाहिनी पीएसी में होने वाली 59 अंतरराज्यीय एथलीट मीट में भाग लेने के लिए ईरान और मालद्वीप के खिलाड़ी राजधानी पहुंच गए


प्रदेश के खिलाड़ियों की बात की जाए तो रविवार शाम तक 15 राज्यों के एथलीट के पहुंचने की सूचना है, जिसमें 120 नेशनल कैंपर्स खिलाड़ी शुमार हैं। कुछ खिलाड़ियों ने आयोेजन स्थल 35वीं वाहिनी पीएसी के सिंथेटिक ग्राउंड में पहुंचकर जायजा लिया, तो कुछ सीधे ट्रेनिंग में जुट गए। आयोजन सचिव के अध्यक्ष मुकेश बहादुर सिंह ने बताया कि मीट की तैयारियां पूरी हो चुकी है। दो विदेशी टीमों के अलावा आधे से अधिक राज्यों के खिलाड़ी आ चुके हैं। सोमवार तक तकरीबन सभी खिलाड़ियों के यहां आने की उम्मीद है। 


मीट में भाग लेने वाला विदेशी दल



  • ईरान- माहादी प्रीजान, हसन ताफीतान, सैयद आमिर, आमिर मोरादी, बेहनाम सिरी, हामिजरदा किया, आयोब दादरावान

  • श्रीलंका-एमजीडीडीएम सिल्वा, डीएम बोगोडा, एई लकमल, एएलआई रथनासेना, निर्मली वालीवासरा

  • मालद्वीप- इब्राहिम अशफान अली, मो. जमाल, मो. नबील, एन हसन, एस इब्राहिम, अहमद निजाम 



नहीं दिखेगा हिमा दास और जॉनसन का जलवा 


तमाम प्रयासों के बावजूद लखनऊ में होने वाली अंतरराज्यीय एथलेटिक्स मीट में स्टार हिमा दास और जिनसन जॉनसन का जलवा देखने को नहीं मिलेगा। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सूत्रों की माने तो दोनों ही एथलीट देश से बाहर चल रही प्रतियोगिताओं में व्यस्त हैं। ऐसे में उनका यहां आकर सीधे मीट में दौड़ पाना संभव नहीं होगा। 

हालांकि हिमा दास अभी तक वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है, जबकि जॉनसन का दोहा में हो रही मीट में भाग लेना लगभग तय है। मीट में इन दो स्टार खिलाड़ियों के अलावा यूपी के कप्तान एवं वर्ल्ड चैंपियनशिप में क्वालीफाई कर चुके जैवलिन थ्रोअर शिवपाल का आना भी न के बराबर है, जबकि यूपी की स्टार महिला जैवलिन थ्रोअर अन्नू रानी की भी लखनऊ आने की कम संभावना है। 

अब मीट में भाग लेने रहे स्टार खिलाड़ियों की बात करें तो 400 मीटर और रिले रेस के दिग्गज एथलीट मो. अनस और महिला फर्राटा स्टार दुती चंद मीट के सबसे बड़े चेहरे होंगे। इसके अलावा यूपी की स्टार महिला एथलीट सुधा सिंह वर्ल्ड चैंपियनशिप में मैराथन का टिकट तो हासिल कर चुके है, लेकिन लखनऊ में अच्छा प्रदर्शन करने पर उनकी नजर 3,000 मीटर स्टीपल चेज के माध्यम से दोहा में भाग लेने पर होगी। 

इसके अलावा शाटपट में इंदरजीत सिंह, तिहरी कूद में अरपिंदर सिंह और 110 मीटर बाधा दौड़ में सिद्धांत भी लखनऊ में आकर अपनी चुनौती पेश करेंगे। 



जर्मनी के वोल्कर हार्मन लेंगे भारतीय प्रशिक्षकों की क्लास


विश्व के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षकों में शुमार जर्मनी के वोल्कर हार्मन (लेवल-5) लखनऊ में होने वाली अंतरराज्यीय एथलेटिक्स मीट के खास मेहमान होंगे। वे 28 और 29 अगस्त को होने वाली सेमीनार में देश के 45 और यूपी के 50 प्रशिक्षकों की क्लास लेंगे। 
यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव पीके श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वोल्कर का लखनऊ आना बहुत बड़ी उपलब्धि है। दो दिवसीय सेमीनार मेें जर्मनी के दिग्गज कोच देश भर से आए तकरीबन 100 प्रशिक्षकों को एथलेटिक्स की नवीनतम जानकारियों से अवगत कराएंगे।