मण्डल अयोध्या में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतरिख को प्रथम स्थान

 barabanki राष्ट्रीय कायाकल्प योजनान्तर्गत मण्डल अयोध्या में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतरिख को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सासंद उपेन्द्र सिंह रावत की गरिमामयी उपस्थिति में कायाकल्प अवार्ड समारोह का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतरिख में द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कायाकल्प अवार्ड कार्यक्रम के अन्तर्गत पिछले 03 वर्षो से बाराबंकी जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, जिसमें वर्ष 2018-19 में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतरिख द्वारा 77.7 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए अयोध्या मण्डल में प्रथम स्थान एवं उत्तर प्रदेश राज्य में 13 वां स्थान प्राप्त किया है। उत्तर प्रदेश राज्य के अन्तर्गत कुल 46 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कायाकल्प अवार्ड विजेता हुए, जिसमें बाराबंकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ने 13 वां स्थान प्राप्त कर बाराबंकी जिले का नाम गौरान्वित किया है। 
सांसद ने कहा कि मैं स्वास्थ्य केन्द्र के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को बधाई देता हॅू और आगामी होने वाले कायाकल्प अवार्ड प्रतियोगिता में हर्षोल्लास के साथ शामिल होने एवं कार्य निष्पादन करने हेतु शुभकामनायें देता हॅू और आशा करता हॅू कि इस वर्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतरिख द्वारा उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर बाराबंकी जिले के स्वास्थ्य विभाग का नाम रोशन करें। उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी सरकार कटिबद्ध है। आयुष्मान भारत के अन्तर्गत 80 प्रतिशत लोगों को इस योजना से जोड़ा जायेगा।
अवार्ड समारोह में जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह ने कहा कि कायाकल्प योजनान्तर्गत अच्छा काम करने का ही परिणाम है जो सीएचसी सतरिख ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सीएचसी सतरिख की भांति ही सभी सीएचसी अपने कार्याे को समयान्तर्गत पूर्ण कर जनपद बाराबंकी का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि इस अवार्ड से रूके नहीं, बल्कि आगे ही बढ़ते जाये। 
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0रमेश चन्द्र, डाॅ0सुनील जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य/ बीजेपी मीडिया प्रभारी अल्का मिश्रा, जिला मंत्री किसान मोर्चा आशुतोष अवस्थी , मण्डाध्यक्ष दीपेश मिश्रा सहित सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।