मंत्रालय परिवर्तन के बाद मंत्री जी पहुँचे प्रयागराज

 प्रयागराज,उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री  सिद्धार्थ नाथ सिंह मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे और सीधे जनता से संवाद करने हरदियाई सलाहपुर पहुंचे।जहां पर ग्राम वासियों के बीच प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं का सीधे जानकारी ली। जिस पर गांव वालों ने पेयजल से लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना न मिलने शौचालय न बनने सड़कों पर जलभराव होने बिजली के खंभे न होने आदि समस्याओं से रूबरू कराया।
एसडीएम सदर डीपीआरओ मुख्य विकास अधिकारी आदि कई के न पहुंचने पर मंत्री जी बिफरे।सिद्धार्थ नाथ सिंह जनता को संबोधित करते हुए कहा 2017 चुनाव के जरिये मुझे लखनऊ भेजने का जो आप लोगों ने श्रेय दिया था।उस दौरान लिया गया संकल्प को पूरा करने हर गांव में पहुंच कर सीधे संवाद के जरिये समस्याओं की जानकारी लेकर विकास के पथ को आगे बढ़ाने का भरकस करता रहूंगा। क्षेत्र बहुत बड़ा है पिछड़ा इलाका है मुझे भली-भांति ज्ञात है। अब विकास की सीढ़ी धीरे धीरे शहर पश्चिमी में बढ़ता जा रहा है आप सभी लोगों ने विगत कुंभ मेले में देखा होगा मैं विश्वास दिलाता हूं विकास का जाल मजबूत बनकर रहेगा शहर पश्चिमी क्षेत्र में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पधारे मातृ शक्तियों को नमन करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी। 
इससे पहले मंडल अध्यक्ष प्रीतमनगर राकेश जैन के घर पहुंचकर कुशलक्षेम लिया।विगत दिनों राकेश जैन की तबियत हो गयी थी।फिर मनौरी अजय सिंह सिंगरौर के आवास पर कार्यकर्ताओं से मिलने उपरांत झलवा में भैरों बाबा मंदिर पर कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस मौके पर महादेव सिंह पटेल पवन श्रीवास्तव राम लोचन साहू सावित्री सिंह संजीव पटेल तेज बहादुर प्रजापति सुनील श्रीवास्तव क्षेत्रीय मंत्री कमलेश कुमार राम जी शुक्ला धनंजय सिंह पटेल राजू राय चन्द्रभूषण सिंह पटेल हिमांशु पाण्डेय बलवंत सिंह राम नरेश पटेल शिव जियावन पटेल कौशकी सिंह अजय राय मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image