मिर्जापुर में मिड-डे मामले में प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला किया है। कांग्रेस महासचिव ने मिड डे मील का वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर कर लिखा कि सरकार इस तरह बच्चों का ध्यान रख रही है
प्रियंका ने लिखा, मिर्जापुर के एक स्कूल में बच्चों को मिड-डे-मील में नमक रोटी दी जा रही है। ये उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की व्यवस्था का असल हाल है। जहां सरकारी सुविधाओं की दिन-ब-दिन दुर्गति की जा रही है। बच्चों के साथ हुआ ये व्यवहार बेहद निंदनीय है।