पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की मौत संदेह के घेरे में उच्च स्तरीय जांच जरूरी -डॉ0 भगवत पांडे  परेड ग्राउंड में मिले थे लावारिस घर से असलहा और नगदी भी गायब 

प्रयागराज ,विगत दिनों इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर ओझा शाम को परेड ग्राउंड के में जिस तरह लावारिस पड़े मिले और इलाज के दौरान उनके घर से असलहा नगदी और कागजातों का गायब होना संदेह के घेरे में है। जिसकी जांच जरूरी है और घटनाक्रम का खुलासा होना चाहिए। जिसके लिए मिशन द्वारा प्रयागराज के पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जाएगा।गुरुवार को क्षेत्र के रामपुर में हुई जमुनापार जागृति मिशन की बैठक के दौरान डॉक्टर भगवत पांडेय ने उक्त बातें कही।मिशन के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने कहा कि भाजपा नेता की मौत पूरी तरह से रहस्यात्मक है।जिसकी जांच किया जाना जरूरी है।इस दौरान लोगों ने 2 मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति हेतु से प्रार्थना की।
बैठक में प्रमुख रूप से तीर्थराज पांडेय अलख नारायण शुक्ल डॉ असगर अतुल तिवारी अशोक सिंह रामललक पटेल अमजद अंसारी विनय सिंह विजयपाल पिंटू गुप्ता भोला नाथ पांडे समेत कई लोग मौजूद रहे।