सेवा समिति विद्या मंदिर इण्टर कालेज रामबाग प्रयागराज में अटेवा पेंशन बचाओ मंच प्रयागराज की बैठक श्री लालमणि यादव जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक का संचालन जिला महामंत्री कमल सिंह ने किया बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई और सदस्यों को विगत वर्ष से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य पदाधिकारियों को दिया गया तत्पश्चात आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ हरि प्रकाश यादव के प्रधानाचार्य पद पर चयनित होने पर अटेवा प्रयागराज द्वारा माला पहनाकर सम्मान किया गया । बैठक में आए हुए सभी साथी एवं पदाधिकारियों का सहयोग के लिए जिला संयोजक सुरेश यादव द्वारा आभार व्यक्त किया गया । बैठक में बोलते हुए डॉ हरि प्रकाश यादव ने कहा कि अटेवा पुरानी पेंशन बहाली के लिए दृढ़ संकल्पित है इसको प्राप्त करने के लिए हम शिक्षक कर्मचारी किसी भी हद तक जा सकते हैं । आगामी 7 दिसंबर 2019 को "मैं तुम्हें खून दूंगा, तुम मुझे पेंशन दो" इस कार्यक्रम की शुरुआत पूरे देश में अटेवा / एन०एम०ओ०पी०एस० करने जा रहा है । प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र वर्मा सभी साथियों को ज्यादा से ज्यादा विभागों में संपर्क करके उन्हें अटेवा से जोड़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि अटेवा अपने सदस्यों के हर सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा रहा हैऔर आगे भी खड़ा रहेगा ।
इस बैठक में सुधाकर ज्ञानार्थी, सुरेंद्र प्रताप सिंह, सुधीर कुमार गुप्ता, अरुण कुमार, नरेंद्र बहादुर सिंह, गिरीश तिवारी, कमलेश सिंह, अजय विश्वकर्मा, अंजना सिंह, श्वेता श्रीवास्तव, नूतन यादव, किरण, आशीष गुप्ता,सचिन रावत,अनुराग पाण्डेय, कृष्ण कुमार यादव, दिनेश कुमार यादव, मिथिलेश कुमार मौर्य, सुरेश यादव, आर के यादव, जितेंद्र कुमार शर्मा, संदीप कुशवाहा, रत्नेश कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह, शरद यादव, अमर बहादुर, गणेश कुमार, अविनाश कुमार, अनिल कुमार भारती, देवेन्द्र प्रकाश यादव, संजय वर्मा, धर्मेंद्र यादव, मोहम्मद शोएब, वीरेंद्र कुमार वैश्य, सुनील शर्मा, श्री कृष्ण, यस आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।