छात्रसंघ बहाली को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के 18 वें दिन कुलपति की शव यात्रा सामूहिक मुंडन तथा पिंडदान के बाद आज उसकी भटकती आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ किया गया।उसमें मुख्य आहुतियां उनके आत्मा की शक्ति भावना की शांति , सांसारिकता के प्रति अत्यधिक मोह की शांति, चारित्रिक पतन ,स्थगन एवं उन्नयन के लिए शांति तथा स्वान वृत्त से मानव वृत्त की ओर अग्रसर होने के लिए आहुतियां दी गई जिसमे कुलपति की शव यात्रा का दाह संस्कार ,पिंडदान किये छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने हिन्दू धर्म के रीति रिवाज से यज्ञ में भटकती आत्मा की शांति के लिए आहुति दी।
छात्रसंघ अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव व महामंत्री शिवम सिंह ने कहा आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कुलपति जी के भटकती आत्मा की शांति के लिए हवन किया गया और इस हवन में विश्वविद्यालय की शांति , पठन - पाठन सुचारू रूप से चले इसकी प्रार्थना की गई ।विश्वविद्यालय प्रशासन के अनैतिक रवैये को हवन में तिलांजली दिया गया , आगे भी जब तक छात्रसंघ बहाल नही कर दिया जाता ,हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
कुलपति की आत्मा की शांति के लिए पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव व उपमंत्री सत्यम सनी भी धरना स्थल पर पहुंचकर आहुति दी और कहा यदि छात्रसंघ बहाल नहीं किया जाता है तो केंद्र सरकार का कोई भी मंत्री, सूबे के मुख्यमंत्री को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा उसका जमकर विरोध किया जाएगा।
इसके साथ ही छात्रसंघ आवश्यक क्यों के हेडिंग तले आज एक पत्रक छात्रों के बीच वितरित किया गया इसमें छात्र संघ की आवश्यकता और उसके कार्यो की विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान पूर्व उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ,पूर्व अध्यक्ष अखिलेश सिंह वरिष्ठ छात्र नेता दिनेश चौधरी, छात्रसभा जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता गुड्डू ,अजय सम्राट ,अंकित प्रतिहार,सुनील यादव, अभाविप सदस्य अतेंद्र सिंह एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पृथ्वी प्रकाश तिवारी ,चंद्रशेखर अधिकारी, सत्यम कुशवाहा, दुर्गेश सिंह, अंकित यादव, राहुल पटेल,मसूद,अरविंद सरोज आदि मौजूद रहे।